१.'हरिहर काका ' का प्रश्नोत्तर
१.कथावाचक और हरिहर काका के बीच क्या संबंध है ? और इसके क्या कारण हैं ? उत्तर :- हरिहर काका और कथावाचक दोनों एक ही गांव के निवासी थे। इसलिए दोनों के बीच में बड़े ही मधुर एवं आत्मीय संबंध थे। कथावाचक गांव के कुछ लोगों को ही सम्मान देते थे और उनमें से एक हरिहर काका थे। इसके निम्नलिखित कारण थे - १.हरिहर काका कथावाचक के पड़ोसी थे। २.कथावाचक की माता के अनुसार हरिहर काका ने उसे बचपन में बहुत प्यार किया था। ३.कथावाचक के बड़े होने पर उनकी पहली दोस्ती हरिहर काका के साथ ही हुई थी। दोनों आपस में बहुत ही खुल कर बातें करते थे।